भारत के पास अब दुनिया की सबसे तेज निगाह
509 किमी ऊपर अंतरिक्ष से कार का नंबर तक पढ़ लेगा सैटेलाइट
सेना को सीमा पार की हर छोटी गतिविधि की जानकारी रहेगी , जमीन पर 25 सेमी तक की वस्तु की साफ तस्वीर देगा कार्टोसेट - 3
दनिया की सबसे तेज नजर वाला अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट कार्टोसेट - 3 बुधवार सुबह 9 : 28 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया । 17 मिनट 42 सेकंड बाद यह अपने लॉन्च व्हीकल से अलग होकर धरती से 509 किमी ऊपर स्थापित हो गया । इसका कैमरा इतना ताकतवर है कि यह जमीन पर 25 सेमी की वस्तु की भी साफ तस्वीर ले सकेगा ।
यानी सड़क पर दौड़ती गाड़ी के नंबर , हाथ में मोबाइल हथियार आदि सब देख सकेगा । गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की तस्वीर भी खींच सकेगा । कार्टोसेट - 3 से सीमा पार की आतंकी गतिविधियों पर बारीक नजर रखी जा सकेगी
" अभी तक सबसे तेज नजर वाला सैटेलाइट अमेरिकी कंपनी मेवसर का बल्ल जोसेमी मोवाद का तस्वीरें खींच सकता है। "
4 माह में 13 मिशन होंगे
'कार्टोसेट - 3 और 13 विदेशी सैटेलाइट की अंतरिक्ष की अलग - अलग कक्षाओं में सफलता से स्थापना के बाद इसरो का काम खत्म नहीं हुआ है । मार्च 2020 तक 6 लॉन्च व्हीकल मिशन और 7 सैटेलाइट मिशन पूरे किए जाएंगे । '
No comments:
Post a Comment