Reliance Jio को मात देने Bharti Airtel अगले महीने ला रहा VoWi-Fi सर्विस, परीक्षण पूरा, जानें क्या है यह टेक्नोलॉजी
कंपनी अगर दिसंबर में ऐसा कर देती है, तब वह देश में पहली टेलीकॉम ऑपरेटर होगी, जिसके पास नई वॉइस कॉलिंग तकनीक होगी।
मुकेश अंबानी की Reliance Jio को मात देने के लिए Bharti Airtel इन दिनों ऐक्शन मोड में है। अगले महीने वह भारत में VoWi-Fi या फिर वॉइस ओवर Wi-Fi सेवा लाने की योजना बना रहा है। कंपनी अगर दिसंबर में ऐसा कर देती है, तब वह देश में पहली टेलीकॉम ऑपरेटर होगी, जिसके पास नई वॉइस कॉलिंग तकनीक होगी। यह भी कहा जा रहा है कि भारती एयरटेल इसी के साथ Jio को भी पछाड़ देगी, जो कि देश में सबसे पहली VoLTE सेवा लॉन्च करने वाली कंपनी है।
एयरटेल का जोर इस नई तकनीक के जरिए इनडोर नेटवर्क कवरेज पर है। ‘telecomtalk’ की एक अन्य रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि Airtel VoWi-Fi सेवा का परीक्षण विभिन्न शहरों में कर रही है। Beta प्रोग्राम के तहत कंपनी ने इस सर्विस को अपने कर्मचारियों और चुनिंदा ग्राहकों पर प्रयोग किया है।
- सामान्यतः VoWi-Fi सेवा इनडोर कंडिशंस (घर/ऑफिस या किसी इमारत) के भीतर अधिक रहने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि उपभोक्ता इसमें Wi-Fi नेटवर्क के जरिए वॉइस कॉल्स ले सकेंगे। और हां, अच्छी बात है कि कंपनी VoLTE सेवा की तरह इस नई सेवा के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी। यानी यह सेवा मुफ्त होगी।
0 comments:
Post a Comment