वन रक्षक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए दिशानिर्देश
आवेदकों को आवेदन करने से पहले
निम्नलिखित बातों को तैयार रखना आवश्यक है :-
- भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक नामांकन संख्या, एसएमएस आधारित सूचनाए प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर
- फॉर्म भरने के लिए लेपटोप अथवा कम्पुटर का उपयोग करे,जिसमे इन्टरनेट connectivitity उपलब्ध हो
- हाल ही में स्कैन किया गया पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ “(Jpeg,Jpg)" प्रारूप में स्कैन और अपलोड करने के लिए। स्कैन की गई तस्वीर का फाइल का आकार 100 kb. से अधिक नहीं होना चाहिए।
- सफेद शिट पर नील / काले पेन का उपयोग करके आपके स्कैन किए
गए हस्ताक्षर “(Jpeg,Jpg)" प्रारूप में स्कैन और अपलोड
करने के लिए। स्कैन की गई तस्वीर का फाइल का आकार 100 kb. से अधिक नहीं होना चाहिए |
- ऑनलाइन पेमेंट हेतु अभ्यर्थी दिए गये विकल्प का उपयोग कर सकते है |
➤ Net banking
➤ Credit Card
➤ ATM- cum – Dabit- Card
➤ Wallet
➤ Credit Card
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अपनाए जाने
वाले स्टेप :
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले पूरी प्रक्रिया निचे दिए गए चरणों में पूरी जानकारी दी गई है पुरे स्टेप की अवश्य पड़े |
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी को www.cgforest.com वेबसाइट में जाकर फारेस्ट गार्ड रिकृटमेंट टैब में क्लिक करना है |
- अभ्यर्थी दिशा निर्देश
को अच्छी तरह से पड़े |
- दिशा निर्देश को अची तरह से पड़ने के पश्चात अभ्यर्थी सर्वप्रथम रजिस्टर में क्लिक करे तथा दिए गए फॉर्म को फिलअप करे, जैसे आपने पूरा नाम मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , तथा पासपोर्ट फोटो , उसके पश्चात submit बटन में क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में OTP प्राप्त होगा | OTP Validate होने के पश्चात् आप अपना फॉर्म भरने के प्रक्रिया आरम्भ कर सकते है |
- OTP __
Note :- किसी कारण अगर आप OTP प्राप्त होने के बाद
भी OTP Verify नहीं करवा पाए है, तो लौग इन करिए,
सिस्टम में अपने आप message आ जाएगा की आपका Number Verify हनी हुआ है, और एक बार फिर otp भेजने हेतु click करे तथा Number verify के उपरांत फॉर्म fillup करना स्टार्ट कर
दीजिये |
- Login करने के पश्चात् Step- by – Step दिए गए विकल्प को भरें |
- दिए गए 18 विकल्प को भरे . यदि अभ्यर्थी एक बार में पूरा फॉर्म भरने में असमर्थ है तो जितना फॉर्म भर लिया है उतना भर के फॉर्म के आखिर में save as draft button में क्लिक करके logout कर सकते है, भविष्य में जब भी लॉन्ग इन करने आपका उतना फॉर्म भरा हुआ प्राप्त होगा |
- इसके पश्चात Save And Continue में क्लिक करके एप्लीकेशन Preview पेज में जाएँ अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी पूर्णत सत्य है तो फॉर्म के आखिर में continue to payment बटन में क्लिक करे, यदि किसी प्रकार की खामी दिखाई देती है तो Edit button में जाकर सुधार कर लेवें |
- Payment हेतु :-
- अभ्यर्थी यहाँ पर मनचाहे payment आप्शन का सिलेक्शन करके फॉर्म के सफल submition हेतु Payment करें |
- Payment होने के बाद अभ्यर्थी पुनः लॉग इन करके एप्लीकेशन का प्रिंट लेके अपने पाससुरक्षित रख लेवे तथा USER ID एवं पासपोर्ट भी सुरक्षित रखे |
ऑनलाइन फॉर्म भरे |
क्लिक करें |
विभागीय विज्ञापन |
क्लिक करें |
विभागीय वेबसाइट |
क्लिक करें |
CG Forest Guard Bharti 2021-22 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG Forest Guard Recruitment 2021-22 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Online आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती CG Forest Guard के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।
इसी प्रकार की खबरे पड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करे धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment