CTET FINAL
ADMIT CARD 2021 : जारी हुए
सीटीइटी फ़ाइनल एडमिट कार्ड जरी हो चुकी है| ctet.nic.in से डारेक्ट डाउनलोड करे|
CTET Admit Card 2021 : 16 दिसम्बर से शुरू हो रही केन्द्रीय शिक्षक पात्रता (सीटीईटी) के फ़ाइनल एडमिट कार्ड जरी कर दिए गये है । जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख 16,17 दिसम्बर आबंटित की गई है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड में अपना परीक्षा केंद्र और शिप्ट टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी । उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. के माध्यम से अपना अद्मिद कार्ड डाउनलोड कर सकते है । बोर्ड ने प्री एडमिट कार्ड जारी करके सभी विधार्थियों को उनके परीक्षा शहर जगा उर परीक्षा तिथि के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है ।
इससे पहले सीबीएसई की और से अभ्यर्थियों को फोटो और हस्ताक्षर में
कनेक्शन का अवसर दिया गया था इसके लिए 13 दिसम्बर अंतिम तिथि थी | सीबीएसई ने कई
अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर रिजल्ट कर दिए थे क्योंकि सही फोर्मेट में नहीं होने
की वजह से अपलोड किया गया था |
इस टाइम पहली बार सीबीएसई की परीक्षा का आयोजन
ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड मोड़ - सीबीटी) लिया जायेगा अभी तक ऑफ़लाइन परीक्षा का
आयोजित किया जाता था | पुरे देश में परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जायेगा |
CBSE CTET Admit Card डाउनलोड करने का तरीका सीखे |
स्टेप
1. सबसे पहले
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई सा भी एक Browser ओपन कर ले |
स्टेप
2. फिर Browser में वेबसाइट ctet.nic.in.
पर जाए|
स्टेप
3. मांगी गई
जानकारी भरे और Submit करें |
स्टेप
4. एडमिट कार्ड
डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट
कर लें |
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है।
पहली परीक्षा जुलाई के महीने में और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है।
सीटीईटी पेपर-1 में शामिल होने वाले सफल उम्मीदवारों को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक
शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा,
जबकि पेपर-2 में शामिल होने वाले
सफल उम्मीदवारों को कक्षा 6वीं से 8वीं तक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा।
डायरेक्ट लिंक - click
इसी प्रकार के
और भी जानकारे पाने के लिए हमसे जुड़े रहे, धन्यवाद |
0 comments:
Post a Comment