JNVST APPLICATION FORM 2022 यहाँ से भरे आवेदन पत्र -
जवाहर नवोदय विधालय कक्षा 6 वीं के
लिए प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है| सभी इक्छुक छात्र - छात्राए वर्ष 2022-2023 के लिए ऑनलाइन
आवेदन कर सकते है| JNVST Application Form 2022, नवोदय विद्यालय समिती की
आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर भर सकते है| नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए छात्रो को एक लिखित
परीक्षा देना होगा | छात्रों को बता दे की आवेदन प्रक्रिया 25 सितम्बर 2021 से शुरू हो चुकी है, और15 दिसम्बर 2021 तक जरी रहेगी | जिन छात्रो ने अब तक आवेदन नहीं किया है | वे निर्धारित तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
अगर छात्रों से आवेदन पत्र भरते समय कोई ग़लती हो गयी है, तो वे 16 से 17 दिसंबर 2021 के बीच में उसमें सुधर कर सकते है। JNVST Application Form 2022 की अधिक जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं ऑनलाइन फॉर्म 2022
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही लिया जा रहा है | आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी होना चाहिए | मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर छात्रो का रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा |
महत्वपूर्ण तिथियों:-
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि :- 25 सितम्बर
2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :-
15 दिसम्बर 2021
एप्लीकेशन फॉर्म में संसोधन करने की तिथि
:- 16-17 दिसम्बर 2021
एडमिट कार्ड जरी करने की तिथि :- अप्रैल 2021
प्रवेश परीक्षा की तिथि :- 30 अप्रैल 2021
शैक्षिक योग्यता
- छात्रों को पांचवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म का डारेक्ट लिंक
कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन (2022-23)
छात्र
आवेदन navodya.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है | आज हम
छात्रो को आवेदन करने के कुछ स्टेप बतायेगे | जिसका उपयोग करके छात्र आसानी से
आवेदन कर सकते है | आएये फिर निचे दिए गए कुछ स्टेप पर एक नजर डालते है |
CLICK HERE TO SUBMIT ONLINE APPLICATION FORM FOR CLASS VI JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST 2022. THE LAST DATE TO APPLY IS 15.12.2021
|
आवश्यक सूचनाऐं
अपलोड करने के लिए प्रमाण-पत्र -- (डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें) 👈
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश-:
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण केवल केन्द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्द्रीय सूची के अन्तर्गत नहीं आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी कृपया सामान्य अभ्यर्थी के रूप में आवेदन करें।
- आवेदन प्रारम्भ करने से पहले कृपया निम्नानुसार स्केंड कॉपी तैयार रखें।
- अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
- अभिभावक के हस्ताक्षर (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
- अभ्यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
- अभिभावक तथा अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 के.बी के बीच होना चाहिए।)
अधिक जानकारी के लिए कृपया विवरणिका देखें।
Step 5. फॉर्म भरने का तरीका
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्रों को हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा
- लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा। फिर छात्र आवेदन पत्र को सही से पढ़ें।
- सारी जानकारी पढ़ने के बाद छात्र आवेदन पत्र को भरना शुरू करें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को सबमिट का बटन दबाना है।
- बटन दबाते ही छात्रों का आवेदन पत्र पूर्ण हो जायेगा।
- उस राज्य का चयन करें जिसमें उम्मीदवार कक्षा V(2021-22) में पढ़ रहा है/या कक्षा 5(2021-22) में लागू का चयन करें |
- उस जिले का चयन करें जिसमें अभ्यर्थी कक्षा 5 में पढ़ रहा है |
- उम्मीदवार जिस ब्लॉक में कक्षा 5 (2021-22) में पढ़ रहा है, उसका चयन करें |
- उस विद्यालय का चयन करें जिसमें अभ्यर्थी कक्षा 5 में पढ़ रहा है (2021-22)
- उम्मीदवार का नाम,मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ईमेल पता, माता - पिता का नाम, पहचान चिन्ह ,संचार विवरण आदि |
- कक्षा 3,4,5 वीं का विवरण भरे |
- उमीदवार का ,फोटो, हस्ताक्षर,प्रमाणपत्र अपलोड करें, और पिता का हस्ताक्षर upload कर सकता है |
- अवलोकन करें और अवलोकन करें पर क्लिक करें और फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर Submit कर ले |
एडमिट कार्ड के सम्बन्ध में -
छात्रो को लेने के लिए लिखित परीक्षा से गुजरना होगा | लिखित
परीक्षा भारत के प्रमुख शहरो में आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा देने के लिए छात्रों के लिए एडमिट
कार्ड जरी की जाएगी | बता दे पहला फेज के लिए आवेदन पत्र दिसंबर में और दुसरे फेज
के लिए एडमिट कार्ड मार्च में जरी कर दिए जाते है | एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही
जरी किये जायेगे |परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है| छात्र बिना एडमिट कार्ड के लिखित
परीक्षा नहीं दे सकते है |
No comments:
Post a Comment