शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर अधिसूचना
शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय , बस्तर जगदलपुर द्वारा स्नातक /
स्नातकोत्तर कक्षाओं की मुख्य परीक्षा सत्र 2021-22 में सम्मिलित होने
वाले नियमित / अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक परीक्षार्थियों के लिये
विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.bvvjdpexam.in
के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निम्नानुसार तिथि
निर्धारित किया जाता है । फॉर्म भरने के पूर्व अधिसूचना अवश्य पड़े ।
क्र. |
आवेदन विवरण |
दिनांक |
01 |
परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करने की तिथि । |
18.01.2022 से 31.01.2022 तक |
02 |
परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गये परीक्षा आवेदन संबंधित महाविद्यालय में
जॉच (Online Verify) कराकर
, सहपत्रों सहित
जमा करने की तिथि । |
18.01.2022 से 02.02.2022 तक |
03 |
परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन किये गये मुख्य परीक्षा आवेदनों का हार्डकापी
सहित (Verified Student) की
सत्यापित सूची एंव अषेश प्रमाण पत्र के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि
। |
03.02.2022 से 05.02.2022 तक |
परीक्षा में सम्मलित होने की आहर्ता :-
विश्वविद्यालय
द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं अध्यादेश के अनुसार अर्हतादायी परीक्षा उत्तीर्ण
होना आवश्यक है । प्रमाण स्वरूप अर्हतादायी परीक्षा की सत्यापित प्रतियां
निम्नानुसार संलग्न करें ।
1. 10 + 2
परीक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची की छायाप्रति ।
2. यदि इस
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्र 2020-21 की किसी परीक्षा में सम्मिलित हुये हो , तो अंकसूची की छायाप्रति ।
3. सत्र
2020-21 की मुख्य परीक्षा एवं उसके पूर्व वि.वि. की परीक्षा में सम्मिलित न हुए हो
तो गैप सर्टिफिकेट ( नोटरी के शपथपत्र ) ।
4. यदि इस
विश्वविद्यालय से किसी पाठ्यक्रम का एक या दो वर्ष 2021 के पूर्व पार्ट कोर्स
उत्तीर्ण किया हो और इस बीच पाठ्यक्रम में परिवर्तन आ गया हो , तो विषय / प्रश्नपत्रों के चयन के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्रता
प्रमाण पत्र अकादमिक शाखा में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त
कर परीक्षा आवेदन पत्र के साथ संग्लन करें ।
5. छत्तीसगढ़
के बाहर स्थित बोर्ड अथवा अन्य विश्वविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले
परीक्षार्थियों के लिए जारी पात्रता प्रमाण पत्र की मूल प्रति ।
6. वर्ष 2021
या उसके पूर्व अनुचित साधन (U.F.M.) उपयोग करने वाले प्रकरण पर परीक्षा से वंचित किया गया हो , तो उस अधिसूचना की सत्यापित प्रति , जिसमें वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता आती है , संलग्न करना अनिवार्य है ।
7. किसी भी
परीक्षार्थी को एक सत्र में वि.वि. की एक से अधिक उपाधि / डिप्लोमा परीक्षाओं में
सम्मिलित होने की पात्रता नहीं है ( केवल भाषा में डिप्लोमा एवं डी.सी.ए. वन इयर
पार्ट टाइम पाठ्यक्रम को छोड़कर ) ।
8. किसी भी पाठयक्रम
को पूर्ण करने की अधिकतम अवधि N + 2 + 1 होगा
जहाँ N = पाठयक्रम की न्यूनतम अवधि होगी ।
परीक्षा शुल्क संबधी आवश्यक निर्देश :-
1. परीक्षार्थी
परीक्षा फार्म भरने के पश्चात पुनः समस्त भरे हुए ऑनलाईन आवेदन का परीक्षण करें
सही होने पर ही परीक्षा शुल्क के Option में जाकर नियमित / अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक परीक्षार्थी निर्धारित
परीक्षा शुल्क अधिसूचित भारतीय बैंक के डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट
बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर सकेंगे। ऑनलाईन भुगतान करते
समय अपने बैंक खाते का विवरण, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिग का नंबर / यूजर आई डी /
पासवर्ड / पिन किसी भी व्यक्ति से साझा न करें। सुरक्षा, सर्तकता और गोपनीयता
की जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी।
2. परीक्षा
आवेदन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड कर परीक्षा फीस का ऑनलाईन भुगतान
करने के पश्चात परीक्षा आवेदन के प्रिंटआउट की एक प्रति अपने पास रखें। जिससे
महाविद्यालय द्वारा मांग करने पर उपलब्ध कराया जा सके।
3.
परीक्षार्थियों ने Exam Fees का भुगतान कर दिया है और उसके अकांउट से निर्धारित शुल्क की राशि कट गई है एंव
Transaction स्टेटस Pending दिखा रहा हो तो दोबारा
पेमेंट न करें। पोर्टल में Transaction Complain में जाकर ऑनलाईन भुगतान करते समय प्राप्त Transaction
ID को दर्ज करें। Transaction
ID को Copy कर Paste भी कर सकते हैं। एंव Try Settlement में Click करें। 4. अप्रवासन
शुल्क रू. 250.00 छ.ग. के बाहर के बोर्ड अथवा वि.वि. से परीक्षा उत्तीर्ण कर आने
वाले छात्रों के
लिए ऑनलाइन
भुगतान करना होगा । (Student Login+ Submit Other
Fees के माध्यम से जमा करेगें। 5. परीक्षार्थी परीक्षा
शुल्क का भुगतान सावधानी पूर्वक करें एक से अधिक बार भुगतान होने पर फीस वापसी
नहीं किया जायेगा। परीक्षा शुल्क भुगतान में समस्या हो तो विश्वविद्यालय हेल्प
लाईन नं. 07782-229884 में सम्पर्क करें।
6. परीक्षार्थी
द्वारा ऑनलाईन भुगतान सावधानी पूर्वक करें। बार-बार भुगतान प्रयास से अधिक भुगतान
होने पर फीस वापसी नहीं किया जायेगा। (Try
Settlement का प्रयोग करें।)
7. यदि
परीक्षार्थी को ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्याएँ हो रही
है तो अपना शिकायत हेल्प लाईन नं. 9329021473, 9343640380, 9343619284 में कर
सकते हैं।
परीक्षा आवेदन का हार्ड कापी जमा करने संबंधी निर्देश :-
परीक्षार्थी
परीक्षा आवेदन पूर्ती करने के पश्चात परिपूरित ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की दो प्रति
प्रिन्ट आउट प्राप्त कर एक प्रति अपने पास रखेगें तथा दूसरी प्रति जिसमें पिछली
कक्षाओं की अंकसूची की सत्यापित प्रति / आवेदन मे चाही गई समस्त आवश्यक दस्तावेज
की छायाप्रति के साथ नियमित परीक्षार्थी अध्ययनरत महाविद्यालय में एवं अमहा. /
भूतपूर्व / पूरक परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में क्रमशः 30/- रू. अग्रेषण शुल्क
के साथ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक जमा करेगें।
परीक्षा समय सारणी :-
शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय द्वारा समय सारिणी (Time Table) यथा समय जारी की जाएगी। परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तिथियाँ परीक्षा केन्द्र / महा. के सूचना पटल से तथा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, के वेबसाईट www.bvvjdp.ac.in में देख सकते हैं।
प्रवेश पत्र :-
परीक्षार्थी
परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 दिन पूर्व शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय के
वेबसाईट www.bvvjdpexam.in से प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
नामांकन / पंजीयन क्रमांक :-
नियमित
परीक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया नामांकन अंक की प्रविष्टि
निर्धारित स्थान पर करेगें। अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों का पंजीयन क्रमांक (प्रथम
वर्ष को छोड़कर) अन्य कक्षाओं की परीक्षार्थियों को पूर्व में प्राप्त नामांकन
अपने परीक्षा आवेदन में अमहाविद्यालयीन प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को वि.वि.
द्वारा नामांकन हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पश्चात् नामांकन अंक प्रदान किया जावेगा
।
परीक्षार्थियों से ली जाने वाली परीक्षा शुल्क का विवरण :-
ऑनलाइन आवेदन - क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट - क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचन - क्लिक करें
Private / non collage Exam Form - Click Hare
Bro you have talent in blog design
ReplyDeleteKeep progressing
Bro you have talent in blog design 😉
ReplyDeleteKeep progressing